उदयपुर : उधार लिए पैसे ना लौटाने की नियत से दोस्तों ने ही की हत्या, 3 गिरफ्तार, 1 फरार

By: Ankur Thu, 07 Jan 2021 3:43:32

उदयपुर : उधार लिए पैसे ना लौटाने की नियत से दोस्तों ने ही की हत्या, 3 गिरफ्तार, 1 फरार

उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में हुए सूर्यदेव सिंह मर्डर मिस्ट्री का उदयपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मर्डर के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि चौथा आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया है कि आरोपियों द्वारा सूर्यदेव सिंह से पैसे उधार लिए गए थे। ऐसे में पैसे ना लौटाने की नियत के चलते आरोपियों द्वारा सूर्यदेव सिंह की हत्या की गई।

सूर्य देव को उधार नहीं चुकाना पड़े इसलिए किया था मर्डर

पुलिस पूछताछ में अभियुक्ताें ने बताया कि सूर्यदेव हमारे साथ ऑटाे चलाता था। चाराें काे पैसाें की जरूरत थी ताे सूर्यदेव से उधार मांगे। इस पर सूर्यदेव ने कार 50 हजार रुपए में गिरवी रखी। फिर किसी काे 10 ताे किसी काे 15 हजार रुपए उधार दिए। ऐसे में सूर्यदेव सिंह बार-बार उधार दिए रुपए लौटाने लिए परेशान करने लगा था। जिससे परेशान होकर अभियुक्तों ने सूर्यदेव सिंह की हत्या कर डाली।

डीवाईएसपी प्रेम धणदे ने बताया कि शुरुआती जांच के आधार पर तीन अभियुक्तों को ट्रेस कर पूछताछ के लिए लाया गया था। जब पुलिस ने सख्ती से इनसे पूछताछ की तो अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं अब पुलिस हत्याकांड के चौथे आरोपी की तलाश कर रही है। डीवाईएसपी प्रेम धणदे ने बताया कि सूर्यदेव सिंह की हत्या उधार दिए रुपए ना लौटाने के चलते की गई थी।

4 आरोपियों ने रची थी सूर्यदेव की निर्मम हत्या की साजिश

आरोपियों ने बताया कि सोमवार शाम मृतक सूर्यदेव शाम 7.30 बजे से साथ ही थे और ऑटाे में घूम रहे थे। जब बड़ी निवासी जीजा काे सूर्यदेव केक देने गया तब साथ थे। वहां से निकले और शराब पार्टी की। फिर ऑटाे से ही पांचाें डुलावताें का गुड़ा की तरफ गए। वहां पहले शराब की बाेतल और पत्थराें से सिर में वार किया। सूर्यदेव लड़खड़ाया ताे चाकू से वार किए। इससे सूर्यदेव सड़क पर गिर गया। जिंदा नहीं बच जाए इसीलिए 75 फीट तक घसीटा और खेत की तरफ ले गए। जहां 50 किलाे वजनी पत्थर उठाकर चेहरे पर दे मारा।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर में आए साइबर क्राइम के दो मामले, लिंक पर क्लिक करते ही निकले खातों से पैसे

# जोधपुर : लोन की आड़ में दिया ठगी को अंजाम, युवक से ऐंठे 85 हजार रूपए

# कोटा : बाइक पर सवार होकर आए बदमाश, लूटा घर के बाहर घूम रही महिला का मोबाइल

# अजमेर : दो सूने मकानों में हुई चोरी की वारदात, चोरों ने किया 4 लाख का माल साफ

# अजमेर सहित पांच निकायों में 28 जनवरी को होंगे चुनाव, भाजपा और कांग्रेस दिखाएगी पूरा दमखम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com